16 Mar 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी करके हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं.
15 मार्च को दिल्ली के मानेसर में कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी रचाई.
दोनों की वेडिंग फोटोज सामने आ चुकी हैं, जिसमें कपल काफी खुश नजर आ रहा है.
नई दुल्हन कृति पिंक कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं दूसरी ओर पुलकित लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी में दूल्हा बने. एक्टर की शेरवानी पर चारो ओर गायत्री मंत्र बुना हुआ दिख रहा है.
अब तक एक्ट्रेसेस के लहंगे या चुनरी पर जरूर गायत्री मंत्र लिखा देखा गया है, लेकिन ये पहली बार जब किसी एक्टर ने शेरवानी पर इसे डिजाइन कराया है.
शादी के बाद पुलकित-कृति एक-दूसरे का थाम कर मेहमानों के बीच एंट्री लेते दिखे. न्यूली वेड्स के लिए गुलाब के फूलों की बारिश की गई.
नई दुल्हन ने पुलकित के माथे पर प्यारी सी Kiss भी दी, जिसका एहसास ही अलग और खास होता है. वेडिंग फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खास मैसेज लिखा है.
'गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस तक. लो से हाई तक सिर्फ आप हैं. शुरू से अंत तक हर अब और हर तब में आप हैं. जब भी मेरा दिल धड़कता है, आप होते हैं. निरंतर और लगातार.'