29 MAR 2024
Credit: Instagram
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हैप्पली मैरिड लाइफ जी रहे हैं. कपल अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाता दिखता है.
शादी के बाद एक्ट्रेस ने पहली रसोई में हलवा बनाया था. अब आपको जानकर खुशी होगी कि पुलकित ने भी पहली रसोई में हलवा बनाया है.
कृति ने पति की तारीफों के पुल बांधे हैं. पुलकित को ग्रीन फ्लैग हसबैंड बताया है. पति की पहली रसोई की फोटो शेयर की है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि इस दौरान वो काफी इमोशनल थीं, इसलिए तस्वीरें थोड़ी ब्लर आई हैं.
पुलकित के इस जेस्चर को देखने के बाद कृति को उनसे और प्यार हो गया है. वो लिखती हैं- कल पुलकित की पहली रसोई हुई.
मैं किचन में गई और देखा वो हलवा बना रहा था. मैंने पूछा क्या कर रहो हो? जवाब आया- हलवा बना रहा हूं, ये मेरी पहली रसोई है.
मैंने कहा- पहली रसोई लड़की की होती है बेबी. पुलकित बोले- ये बेवकूफी वाली बात है. हमने फैसला लिया था रिश्ते में बराबरी से जिम्मेदारी निभाएंगे.
तुमने मेरी फैमिली के लिए दिल्ली में हलवा बनाया था. मैं यहां बैंगलोर में हमारी फैमिली के लिए बनाऊंगा. सिंपल.
कृति ने पति पर प्यार लुटाया, उनसे शादी को जिंदगी का सबसे सही फैसला बताया. लिखा- तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा.