22 March 2024
Credit: Instagram
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने 15 मार्च को धूमधाम से शादी रचाई थी.
उन्होंने वेडिंग को प्राइवेट रखा था. अब शादी हो जाने के बाद कपल इंस्टा पर फंक्शंस की तस्वीरें शेयर कर रहा है.
मेहंदी फोटोज के बाद कृति-पुलकित ने संगीत नाइट की झलक दिखाई है. कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा.
ब्लू लहंगे में कृति की खूबसूरती का जवाब नहीं. उनसे नजरें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा.
ब्लैक आउटफिट में पुलिकत हैंडमस लगे. अपनी दुल्हनिया संग उन्होंने संगीत में जमकर डांस किया.
क्या पुलकित, क्या कृति, दोनों ने इस मोमेंट को जीने में कोई कसर नहीं छोड़ी. संगीत पार्टी में दोनों ने गर्दा उड़ाया.
कपल डांस के बीच एक दूसरे को पैंपर करना नहीं भूला. फोटोज में दोनों प्यार में डूबे नजर आए.
दुल्हन कृति ने अपने पिया पुलकित के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी. स्टेज पर झूमते हुए उनकी फोटो सामने आई है.