दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग करेंगे पुलकित, दुल्हन बनेंगी कृति, रोशनी से जगमगाया कपल का घर

11 MAR 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के गलियारों में फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी करने वाले हैं. 

पुलकित-कृति की शादी

13 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. 

पुलकित और कृति की शादी की रस्में लैविश तरीके से मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत में होंगी.

इसके लिए पुलकित दिल्ली आ चुके हैं. वो एयरपोर्ट पर एक्टर कुल लुक में व्हाइट शर्ट और बेज पैंट पहने स्पॉट हुए. 

कपल के मुताबिक, दोनों का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पैरेंट्स दिल्ली-एनसीआर से ही आते हैं, इसलिए दोनों ने इस डेस्टीनेशन को चुना. 

शादी के दो दिन पहले कपल के घर भी सज गए हैं. दोनों के मुंबई में स्थित घर रोशनी से जगमगा रहे हैं.

कपल ने अपनी शादी का हिंट वैलेंटाइन्स डे के दिन दिया था. पुलकित-कृति ने पोस्ट कर लिखा था- साथ में मार्च करते हैं.

पुलकित और कृति की शादी के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. कमेंट कर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.