12 MAR 2024
Credit: Instagram
एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा शादी करने जा रहे हैं. 13 मार्च से इस शादी के सारे फंक्शन शुरू हो जाएंगे.
इसके लिए पुलिकत और कृति दिल्ली भी पहुंच चुके हैं. कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
कपल की शादी रस्में गुरुग्राम के ITC grand heritage hotel में होंगी. 15 मार्च को दोनों सात फेरे लेंगे.
ये होटल अपनी राजवंशी सजावट के लिए मशहूर है. होटल में मौजूद प्रेसिडेंशियल विला मौर्य, चोल, मुगल और मराठा साम्राज्य की थीम से इंस्पायर्ड है.
12 लाख स्क्वायर मीटर में फैला ये होटल अरवली रेंज में आता है. जो कि दिल्ली से बहुत दूर नहीं है. यहां चार प्रेसिडेंशियल विला हैं और 100 सूइट्स हैं. जिनमें प्राइवेट पूल की सुविधा भी है.
विला में वॉक-इन क्लोजेट, जकूजी जैसी फैसिलिटीज भी मौजूद हैं. इसके साथ ही मास्टर बाथरूम्स में सॉना और स्टीम क्यूबिकल्स भी हैं. यहां खाना सर्व करने के लिए खास शेफ और बटलर हैं.
होटल में फाइन डाइनिंग के साथ-साथ आउटडोर और इनडोर फंक्शन्स के लिए अलग से स्पेस भी है. जहां पूरी तैयारी के साथ सभी रस्में निभाई जा सकती है.
होटल का कई हिस्सा रॉयल पैलेस ऑफ बरोदा, ओड़िशी नागरा स्टाइल मुक्तेश्वर मंदिर, अदलाज स्टेपवेल, और वाराणसी के घाट्स से भी प्रेरित है.
ITC grand heritage होटल अपने इको-फ्रेंडली वातावरण के लिए खासतौर से जाना जाता है. वाकई में यहां होने वाली शादी अपने आप में खास होगी.