15 ARPIL'24
Credit: Instagram
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की नई नई शादी हुई है. कपल प्यार में डूबे हुए हैं, लेकिन लेटेस्ट वीडियो में काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.
कृति-पुलकित अपने मैरिज फंक्शन्स की वीडियोज और फोटोज की झलक फैंस दिखाते रहते हैं. हाल के वीडियो में एक्टर फूटफूट कर रोते दिखे.
पुलकित शादी के दिन मंडप पर बैठे इस कदर इमोशनल हो गए कि उनके आंसू ही नहीं रुके. कृति ने गले लगाकर उन्हें शांत कराया.
वहीं वीडियो में दोनों के बीच का प्यार भी खूब दिखा. फेरों से पहले पुलकित कृति से मिलने आए और आवाज लगाकर उन्हें बाहर बुलाया.
वीडियो में पुलकित ने ब्राइड...ओ ब्राइड... कहकर चिल्लाते दिखे. इसके बाद कृति निकलकर आईं तो उन्हें जोर से गले लगाया.
पुलकित ने कृति के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा, बताया कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं.
इसे सुनते हुए एक्ट्रेस भी बेहद भावुक हो गईं और उनके भी आंसू छलक पड़े. इस दौरान कपल के दोस्त चीयर करते दिखे.
पूरे वीडियो में नए दूल्हा-दुल्हन की मस्ती-प्यार और जुगलबंदी देखते ही बन रही है. दोनों ने सभी फंक्शन को जमकर एंजॉय किया.
शादी की वीडियो पोस्ट कर कृति ने लिखा- हम खुद से मिल गए, जब हम एक दूसरे से मिले. हमारे प्यार की यही खूबसूरती है.
बता दें, पुलकित की कृति से ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने श्वेता रोहिरा संग सात फेरे लिए थे, लेकिन एक साल बाद ही तलाक हो गया था.