28 July 2025
Photo: Instagram @banerjeepuja
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इस समय अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. उनके साथ करोड़ों रुपये का धोखा हुआ है जिससे वो और उनका परिवार परेशान है.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा और उनके पति एक्टर कुणाल वर्मा के साथ करीब 1.6 करोड़ का धोखा हुआ है. कपल अपनी लाइफ में इस समय आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा और कुणाल ने सिद्धार्थ कन्नन को बताया कि उन्होंने मुश्किलों से उबरने के लिए कई लोगों से पैसे लिए हैं जिन्हें वो धीरे-धीरे करके लौटा रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेटा भी इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे बेटे को हमारी परेशानियों के बारे में मालूम है क्योंकि घर पर इसके बारे में बात होती रहती है. उन्हें श्याम सुंदर डे कौन है ये भी पता है.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
'एक दिन मैं घर पर रो रही थी और उसे नहीं पता था कि मैं किस वजह से रो रही हूं. क्योंकि हम बच्चे के सामने इन सभी चीजों के बारे में बात नहीं किया करते हैं.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
'तो उसने अचानक कहा मम्मा श्याम दा को आपके पैसे अच्छे लगे तो उन्होंने रख लिए, पर भगवान आपको और बहुत सारे पैसे देंगे. मैंने तुरंत अपने बेटे को गले लगा लिया क्योंकि उसकी बातों ने मेरे दिल को छू लिया था.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा आगे ये भी बताती हैं कि उनका बेटा उनकी परेशानियां दूर हो जाएं, इसलिए भगवान से रोज प्रार्थना भी करता है. वो भगवान से कहता है कि वो उनके पेंरेंट्स के पैसे जल्द से जल्द लौटा देें ताकि सबकुछ ठीक हो सके.
Photo: Instagram @banerjeepuja
अप्रैल 2025 में पूजा और कुणाल ने बताया था कि वो करीब 1.6 करोड़ की फाइनेंशियल धोखाधड़ी में फंस चुके हैं. प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने उनसे 16 ओटीटी फिल्मों की डील साइन कराई थी.
Photo: Instagram @banerjeepuja
जिसके लिए पूजा और कुणाल को प्रॉफिट के 50 लाख रुपये मिलने का वादा किया गया था. हालांकि प्रोड्यूसर उन्हें वो पैसा नहीं चुका पाए. जिसके बाद एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज कराया.
Photo: Instagram @banerjeepuja
हालांकि प्रोड्यूसर की पत्नी ने इसके जवाब में पूजा और कुणाल के खिलाफ किडनैपिंग और पैसा वसूलने के आरोप में गोवा में केस दर्ज कराया.
Photo: Instagram @banerjeepuja