2 May 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मक्खी के बाद मकड़ी बनी एक्ट्रेस, टीवी शो देखकर फैन्स बोले- बस उठा लो

मकड़ी बनी एक्ट्रेस


टेलीविजन की दुनिया में नामुमिकन कुछ भी नहीं है. सीरियल में कभी एक्ट्रेस को लैपटॉप धोते हुए दिखाया जाता है, तो कभी वो इंसान से मक्खी बन जाती है. 

आए दिन सोशल मीडिया पर टेलीविजन शोज के कई फनी क्लिप भी वायरल होते रहते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर विष सीरियल का एक सीन काफी चर्चा में है. 

वायरल सीन में एक्ट्रेस पूजा बनर्जी अचानक मकड़ी बन जाती हैं. इसके बाद वो फर्श पर दौड़ने लगती हैं.

'विष' सीरियल 'नागिन' के जैसा ही एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शो था.

वीडियो देखने के बाद यूजर्स  टीवी शो को खराब VFX के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, कोई लॉजिक है इस सीन का. दूसरे ने लिखा,  थनोस की तुरंत जरूरत है. 

एक अन्य यूजर ने शो का मजाक बनाते हुए लिखा, अब स्पाइडर कभी घर नहीं आएगा.

इससे पहले 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ को मक्खी बनते दिखाया था. 

इसके बाद कलर्स के शो 'स्वर्ण घर', 'साथ निभाना साथिया' और 'सिंदूर 2.0' जैसे सीरियल्स का भी खूब मजाक बन चुका है.