28 July 2025
Photo: Instagram @banerjeepuja
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने दो शादियां की हैं, जिस वजह से उनकी पर्सनल लाइफ हेडलाइन्स में रही.
Photo: Instagram @banerjeepuja
एक्ट्रेस ने साल 2004 में Arunoy Chakraborty से शादी की थी, मगर कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने फिर साल 2020 में कुणाल वर्मा से दूसरी शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @banerjeepuja
अब सालों बाद पूजा ने अपनी पहली शादी और तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी को गलती बताया है. एक्ट्रेस का मानना है कि वो और उनके एक्स हसबैंड कभी एक दूसरे के लिए बने ही नहीं थे.
Photo: Instagram @banerjeepuja
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में पूजा ने कहा- मैंने जब पहली शादी की थी, तब मैं 18 साल की थी. मैंने घर से भागकर शादी की थी.
Photo: Instagram @banerjeepuja
'हमारी लव मैरिज थी. लेकिन शादी की रात ही मुझे एहसास हुआ कि मुझसे गलती हो गई है. मुझे एहसास हुआ कि मैं जिस शख्स के प्यार में हूं और जिसके लिए मैंने अपने पेरेंट्स को छोड़ा है, वो उससे बहुत अलग है जैसा मैंने सोचा था.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
'वो एक दम से पूरी तरह से बदल गया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे प्रोसेस करूं? मैं अपने घर भी लौटकर नहीं जाना चाहती थी, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैंने अपने पेरेंट्स का विश्वास तोड़ा है.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
'मैं जब कुणाल से मिली थी, उस वक्त पति के साथ मेरे रिश्ते में दूरियां आ गई थीं. हम एक छत के नीचे दो अनजान लोगों की तरह रह रहे थे. '
Photo: Instagram @banerjeepuja
'हम एक दूसरे के लिए थे ही नहीं. वो शादी सिर्फ 3 साल चली और फिर मैं उस रिश्ते से बाहर निकल गई थी.'
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा ने पहले पति के बारे में आगे बताया- वो पहले से ही किसी और को डेट कर रहा था. वो लड़की उसी के दोस्त की गर्लफ्रेंड थी. अब उन्होंने शादी कर ली है.
Photo: Instagram @banerjeepuja
'हम दोनों साथ होकर भी साथ नहीं थे. मैं जब घर जाती थी, तब वो मुझे देखता भी नहीं था. मैं उसके सामने से भी गुजरती थी तब भी वो मुझे देखता नहीं था.'
Photo: Instagram @banerjeepuja