27 June 2025
Credit: Puja Banerjee
टीवी के जाने-माने कपल्स में शुमार पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा मुश्किल में फंसे हैं. दरअसल, कपल के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो गया था.
इसके बाद रिपोर्ट्स में आया कि कपल पर एफआईआर की गई है, जिसमें उनपर किडनैपिंग, एक्स्टॉर्शन और असॉल्ट का आरोप लगाया गया है.
दरअसल, ये एफआईआर बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे की पत्नी ने कराई है. उनका कहना है कि श्याम काफी समय से गायब हैं और कपल ने उन्हें किडनैप किया हुआ है.
27 जून को पूजा ने सोशल मीडिया पर इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि उनके और परिवार वालों के लिए ये जीवन का सबसे मुश्किल समय है.
पूजा ने लिखा- जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से हम लोग गुजर रहे हैं. जो लोग हमारे साथ खड़े हैं, उनके लिए हम शुक्रगुजार हैं.
पर जो लोग हमारे बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं और गलत चीजें बोल रहे हैं, भगवान उनपर अपनी कृपा बनाए रखें. मैं भगवान में भरोसा रखती हूं.
और आप सभी लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भगवान है और भगवान देख रहा है. बता दें कि पूजा और कुणाल ने एक बिजनेस में अपने पूरे जीवन की कमाई लगा दी थी, जिसके बाद उन्हें धोखा मिला.