शाहरुख संग किया काम, ऐसा रहा है युविका चौधरी का करियर
एक्ट्रेस युविका चौधरी ने कई टीवी शोज और शानदार फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने 2004 में जी सिने स्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्हें अपना पहला टीवी शो मिला था.
वो शो अस्तित्व एक प्रेम कहानी में नजर आईं. 2006 में वो हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो वादा तेनु में दिखीं.
इसके बाद 2007 में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला. वो शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में दिखीं.
उन्होंने समर 2007, तो बात पक्की, लकीरें, वीरे की वेडिंग, नॉटी@40 जैसी फिल्मों में काम किया.
टीवी की बात करें तो वो
कॉमेडी क्लास, ये वादा रहा, डर सबको लगता है जैसे शोज कर चुकी हैं.
युविका बिग बॉस 9 में नजर आईं. यहां वो प्रिंस नरूला के प्यार में पड़ीं. दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
अक्टूबर 2018 में दोनों ने शादी कर ली. प्रिंस और नरूला की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?
26 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनीं पाक एक्ट्रेस, 7 साल पहले हुई थी शादी
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल