शाहरुख संग किया काम, ऐसा रहा है युविका चौधरी का करियर
एक्ट्रेस युविका चौधरी ने कई टीवी शोज और शानदार फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने 2004 में जी सिने स्टार्स की खोज में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्हें अपना पहला टीवी शो मिला था.
वो शो अस्तित्व एक प्रेम कहानी में नजर आईं. 2006 में वो हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो वादा तेनु में दिखीं.
इसके बाद 2007 में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला. वो शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में दिखीं.
उन्होंने समर 2007, तो बात पक्की, लकीरें, वीरे की वेडिंग, नॉटी@40 जैसी फिल्मों में काम किया.
टीवी की बात करें तो वो
कॉमेडी क्लास, ये वादा रहा, डर सबको लगता है जैसे शोज कर चुकी हैं.
युविका बिग बॉस 9 में नजर आईं. यहां वो प्रिंस नरूला के प्यार में पड़ीं. दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
अक्टूबर 2018 में दोनों ने शादी कर ली. प्रिंस और नरूला की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट