श्रवण राठौड़ ने दिए कई हिट्स, परिवार भी संगीत जगत से जुड़ा
म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने अपने साथी नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए.
फिल्म आशिकी से लेकर धड़कन तक उनके हिट कम्पोजिशन ने प्यार की परिभाषा को बदल दिया.
श्रवण के परिवार की बात करें तो का जन्म म्यूजिकल बैकग्राउंड वाले परिवार में हुआ था.
उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौड़, ध्रुपद ट्रेडिशन के सबसे जाने माने आर्टिस्ट थे.
श्रवण ने नदीम के साथ 1973 में काम शुरू किया था. दोनों ने दीवाना, राज, साजन, सड़क, दिलवाले संग कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक दिया था.
2000 के मध्य में दोनों की जोड़ी अलग हो गई थी. हालांकि दोनों 2009 में दोबारा साथ काम करने आए थे, लेकिन ऐसा हो ना सका था.
श्रवण अब अपने बेटों संजीव और दर्शन के म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे थे.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हिंदू-इस्लाम, दोनों धर्म फॉलो करती है करोड़पति एक्ट्रेस, बोली- सबसे पहले मैं...
न लंबी हो, न ही खूबसूरत, कद-काठी को लेकर उड़ा मजाक, एक्ट्रेस का छलका दर्द
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल