PC: Mouni Roy Instagram

ऐसे बदली मौनी रॉय की किस्मत, इस टीवी शो ने दिलाई बड़ी पहचान

मौनी रॉय अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की है और फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है.

PC: Mouni Roy Instagram

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग रोल्स करके की थी.

VC: Mouni Roy Instagram

वो 2006 में एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं. शो में उन्होंने कृष्णा का रोल निभाया था.

PC: Mouni Roy Instagram

इसके बाद वो जरा नचके दिखा में नजर आईं और उन्होंने शो जीता भी. इसके बाद वो कस्तूरी नाम के सीरियल में भी दिखीं.

PC: Mouni Roy Instagram

उन्होंने गौरव चोपड़ा के साथ पति पत्नी और वो में भी हिस्सा लिया. दो सहेलियां नाम के एक सीरियल में भी एक्टिंग की.

PC: Mouni Roy Instagram

हालांकि, मौनी को वो बड़ी पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी. 2011 में उनकी ये तलाश पूरी हुई. वो शो देवों के देव महादेव में नजर आईं. इस शो ने उन्हें खूब पहचान दी.

VC: Mouni Roy Instagram

2015 में उन्होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में काम किया.
इस शो के दो सीजन में लीड रोल में थी और नागिन का किरदार निभाया था.
दोनों ही सीजन खूब हिट हुए थे.

PC: Mouni Roy Instagram

 अब मौनी ने टीवी से ब्रेक लिया है और फिल्मों में नाम कमा रही हैं. वो गोल्ड, मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वॉल्टर, लंदन कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

VC: Mouni Roy Instagram

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...

PC: Mouni Roy Instagram

VC: Mouni Roy Instagram

VC: Mouni Roy Instagram