मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी ड्रेस संभालती दिख रही हैं.
मलाइका ने रस्ट ऑरेंज कलर का ऑफ शोल्डर-साइड स्लिट गाउन पहना था. जिसे उन्हें मैनेज करने में काफी दिक्कत आई.
हालांकि न्यूड मेकअप-स्लीक पोनीटेल में मलाइका का लुक बेहद खूबसूरत था, लेकिन उन्हें इस ड्रेस के स्लिट को बार बार संभालना पड़ रहा था.
Pic Credit: Getty Imagesवीडियो में मलाइका के लुक से भी ज्यादा जो ध्यान देने वाली बात थी, वो ये कि पार्टी से निकलते हुए किसी ने उनका हाथ पकड़ लिया.
Pic Credit: Getty Imagesप्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी भी अपनी पत्नी के साथ उसी वक्त पार्टी से निकल रहे थे. इसी दौरान उनसे एक भूल हो गई.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल, प्रोड्यूसर रितेश मोबाइल पर बात करते हुए पार्टी से निकल रहे थे, और गलती से उन्होंने मलाइका का हाथ पकड़ लिया.
Pic Credit: Getty Images
प्रोड्यूसर को लगा ये उनकी पत्नी डॉली सिद्धवानी हैं, जिनका हाथ वो जाने अनजाने पकड़ रहे हैं.
मालूम पड़ते ही, रितेश ने तुरंत अपना हाथ हटाया और डॉली का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान मलाइका भी नॉन-रिएक्टिव रहीं.
लेकिन ये मोमेंट पैपराजी के कैमरा में कैद हो गया. इसके बाद यूजर्स प्रोड्यूसर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images