09 May 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में बात किया करते हैं. जिसमें वो बताते हैं कि उन्हें भी कभी सच्चा प्यार नहीं मिला है.
हाल ही में करण ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें एक तरफा प्यार हुआ है जिसमें उनका दिल भी टूटा. ये फीलिंग उनके मुताबिक दुनिया की सबसे खराब फीलिंग्स में से एक है. अब फिल्ममेकर का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
करण का कहना है कि वो अपनी लाइफ में मां, दोस्त और बच्चों की मौजूदगी होने के बावजूद ज्यादातर अकेला महसूस करते हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने अपने अंदर इस एहसास को इतना दबा दिया है कि अब वो इससे दोस्ती कर चुके हैं.
करण ने कहा, 'मैं हमेशा खोया-खोया रहता हूं. मैं एक अकेला इंसान हूं. मुझे लगता है कि बहुत लोग अपनी लाइफ में अकेले हैं. भीड़ में भी लोग अकेला महसूस करते हैं क्योंकि आपका अकेलापन कोई इंसान दूर नहीं कर सकता.'
'शायद एक रिलेशनशिप भी आपका अकेलापन नहीं कम कर सकेगा. मैं एक रिलेशनशिप में रहकर भी अकेला महसूस करूंगा. मेरे दो खूबसूरत बच्चे हैं, एक मां है और बहुत शानदार दोस्त हैं. लेकिन मैं फिर भी अकेला महसूस करता हूं.'
करण आगे कहते हैं कि वो इसलिए अकेलापन महसूस करते हैं क्योंकि वो अपनी फीलिंग्स दूसरों के साथ आसानी से शेयर नहीं करते हैं. वो अपना दुख-दर्द अपने अंदर दबाकर रखते हैं ताकि वो किसी और पर बोझ ना बन पाएं.
करण का कहना है कि जब इंसान अपने ख्याल अपने अंदर दबाकर रखता है, तब वो अकेला महसूस करने लगता है. वो आगे ये भी बताते हैं कि उन्हें अब अकेले रहना पसंद है. वो अकेले हैं मगर अपनी जिंदगी में नाखुश इंसान नहीं हैं.
करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'केसरी चैप्टर 2' के बाद वो एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' लेकर आएंगे जिसे वो सितंबर के महीने में रिलीज करेंगे.