12 MAR 2024
Credit: Anita Britto
चोपड़ा खानदान को एक और दामाद मिल गया है. प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने शादी जो कर ली है.
मीरा की शादी की फोटोज भी सामने आई है. एक्ट्रेस सुर्ख लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मीरा ने सब्यासाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था. इस पर जरी का काम किया हुआ था. इसके साथ ऑरेंज शेड का दुपट्टा मैच किया था.
मीरा ने लुक को बहुत हैवी ना रखते हुए सिंपल मांग टीका लगाया था, साथ ही बिग चोकर स्टाइल नेकपीस मैच किया था.
दुल्हन बनीं मीरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके हसबैंड रक्षित केजरीवाल ने सफेद शेरवानी पहनी थी. इसके साथ पिंक शेड वाली मोतियों का माला मैच की थी.
मीरा और रक्षित साथ में बेहद लवेबल और मेड फॉर इच अदर कपल लग रहे थे. वेडिंग फोटोज में दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी.
मीरा की शादी जयपुर के लैविश Buena Vista Luxury Garden Spa Resort में हुई है. इसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए.
हाल ही में एक्ट्रेस की मेंहदी की फोटोज सामने आई थी. मीरा ने हाथों पर रक्षित के नाम के अलावा भगवान शिव और पार्वती का नाम भी लिखवाया था.
मीरा और रक्षित के संगीत के फंक्शन के लिए वेडिंग वेन्यू को रॉयल अंदाज में सजाया गया. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
फोटोज शेयर कर मीरा ने लिखा- अब हमेशा के लिए साथ, चाहे खुशी हो या गम, लड़ाई हो या हंसी, आंसूं और जिंदगी भर की यादें. हर जनम तेरा साथ.