शोबिज छोड़ कृष्ण भक्त बनी एक्ट्रेस, गुपचुप शादी कर बसाया घर, बोली- गृहस्थ जीवन...

27 June 2025

Credit: Priyanka Pandit

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित मोहमाया त्यागकर कृष्ण भक्ति में लीन हो गई थीं. कुछ साल पहले प्रियंका ने बताया था कि वो शोबिज छोड़ रही हैं.

प्रियंका ने की शादी

कृष्ण भक्त बनकर अब वो अपना जीवन बिताना चाहती हैं. जब कृष्ण की भक्ति में प्रियंका लीन हुई थीं तो फैन्स को वो खूब पसंद आई थीं. 

प्रियंका ने भले ही शोबिज को अलविदा कहा, लेकिन सोशल मीडिया उन्होंने कभी नहीं छोड़ा. वृंदावन में घर बनाया और वहां रहने लगीं. 

अब प्रियंका ने गुपचुप शादी रचा ली है. हाथ में सिंदूर दानी लिए उन्होंने एक फोटो शेयर की और लिखा- गृहस्थ जीवन. राधावल्लभ श्रीहरिवंश.

हाथों पर मेहंदी लगाई है. लेकिन अबतक ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर उनके हस्बैंड कौन हैं. इसके बाद प्रियंका ने खुद की एक और फोटो शेयर की.

इस फोटो में उनकी मांग में सिंदूर लगा नजर आ रहा है. सिर पर दुपट्टा है. खुद को मालकिन बताया है. फैन्स प्रियंका की गुपचुप शादी करने से हैरान हैं. 

बता दें कि प्रियंका, भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रह चुकी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था, जब उनका एक एमएमएस लीक हो गया था, जिसके बाद उन्हें बदनामी झेलनी पड़ी थी.