कृष्णा भक्ति में लीन एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड को कहा गुडबाय, हुईं ट्रोल, दिया जवाब

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ श्री कृष्णा की भक्ति में डूबी नजर आती हैं. 

ट्रोल हो रहीं प्रियंका

प्रियंका को वैसे तो इंडस्ट्री को टाटा-बाय-बाय कहे कुछ महीने बीत चुके हैं, पर ट्रोल्स हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे.

कुछ लोगों का पूछना है कि आखिर उन्होंने ऐसा किया क्यों है कि ग्लैमर इंडस्ट्री को बिल्कुल ही त्याग दिया.

इसके साथ ही कुछ लोग तो उनके अवतार को देखकर हैरान हैं. कह रहे हैं कि इन्हें हो क्या गया है.

एक्ट्रेस ने अब यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

येलो सूट में प्रियंका नजर आ रही हैं. साथ ही कह रही हैं कि जाओ भाई जाओ, बहुत काम है.

"तुम्हारी फाल्तू की बातों का मेरे पास समय नहीं है. हेटर्स यह वीडियो तुम्हारे लिए है."

बता दें कि एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल रहते हैं, जिनमें वह कन्हैया संग बातचीत करते और उनके साथ खेलती भी नजर आ ती हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका आजकल वृंदावन में हैं और श्री कृष्णा की भक्ति में लीन हैं.