3 May, 2023 PC: Instagram

6 इंच हील वाली सैंडल पहन इवेंट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, लाखों में है कीमत

करोड़ों के आउटफिट में सजी प्रियंका

मेटगाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक की तो सभी ने तारीफ की. उनके स्टाइल पर फैंस बेहद फिदा नजर आए. 

Pic Credit: Getty Images

इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस सिर से लेकर पैर तक एक्सक्लुसिव और बेशकीमती चीजों से सजी हुई थीं. 

प्रियंका ने अपने मेटगाला आउटफिट के साथ 6 इंच की हील वाली ब्लैक सैंडल पहनी थी, जो उनके लुक और स्टाइलिश बना रहा था. 

लेकिन ये कोई मामूली हील्स नहीं थे, बल्कि वेलेंटिनो गारावानी के टैन-गो कलेक्शन से पेटेंट लेदर शूज थे. 

इसकी कीमत तो आपके होश उड़ा सकती है. आप सोचेंगे कि इस नॉर्मल से दिखने वाले सैंडल का प्राइस कितना ही होगा?

लेकिन यही तो खास बात है. इस हाई फाई सैंडल की कीमत तकरीबन 1515 डॉलर यानी डेढ़ लाख है. 

प्रियंका अपने लुक से हर दिन फैंस को चौंका रही हैं. इससे पहले खबर आई थी कि उनके नेकपीस की कीमत 200 करोड़ के लगभग है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें 11.06 कैरेट का डायमंड लगा हुआ था. इसको लग्जरी ब्रांड बुलगारी ने डिजाइन किया था. 

वहीं आउटफिट की बात करें तो, इवेंट में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के खूबसूरत मोनोक्रोमेटिक गाउन में स्पॉट हुई थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी थीं.