मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां

25 AUG 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

हाल ही में, द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर राघव चड्ढा ने कहा था कि वो जल्द ही गुड न्यूज देंगे, तो ऐसा हो गया है. परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली हैं.

प्रेग्नेंट हैं परिणीति 

Photo: Instagram @parineetichopra

25 अगस्त को परिणीति ने ये गुड न्यूज अनाउंस की कि वो प्रेग्नेंट हैं. कपल जल्द ही दो से तीन होने वाला है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

केक पर नन्हे पैरों के निशान बने फोटो के साथ परिणीति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है. शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति के खुशखबरी देते ही सेलेब्स दोस्तों की ओर से बधाई की भरमार लग गई. परिवार में खुशी का माहौल है.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति की प्रेग्नेंसी न्यूज सुनकर उनकी मीमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा भी खुशी से फूली नहीं समाईं. उन्होंने दिल इमोजी के साथ बधाई लिखा. 

Photo: Instagram @parineetichopra

वहीं परिणीति की मां रीना चोपड़ा बेहद इमोशनल हो गईं. कमेंट कर उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां किया और बेटी को आशीर्वाद दिया. 

Photo: Instagram @parineetichopra

रीना ने लिखा- इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती. आप सबको प्यार. भगवान हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाए रखें. खुश रहो और हमेशा ब्लेस्ड रहो.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति और राघव की शादी 2023 में हुई थी. अब शादी के 2 साल बाद ये पावर कपल पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है. 

Photo: Instagram @parineetichopra