25 AUG 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
हाल ही में, द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर राघव चड्ढा ने कहा था कि वो जल्द ही गुड न्यूज देंगे, तो ऐसा हो गया है. परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
25 अगस्त को परिणीति ने ये गुड न्यूज अनाउंस की कि वो प्रेग्नेंट हैं. कपल जल्द ही दो से तीन होने वाला है.
Photo: Instagram @parineetichopra
केक पर नन्हे पैरों के निशान बने फोटो के साथ परिणीति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारा छोटा-सा ब्रह्मांड रास्ते में है. शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति के खुशखबरी देते ही सेलेब्स दोस्तों की ओर से बधाई की भरमार लग गई. परिवार में खुशी का माहौल है.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति की प्रेग्नेंसी न्यूज सुनकर उनकी मीमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा भी खुशी से फूली नहीं समाईं. उन्होंने दिल इमोजी के साथ बधाई लिखा.
Photo: Instagram @parineetichopra
वहीं परिणीति की मां रीना चोपड़ा बेहद इमोशनल हो गईं. कमेंट कर उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां किया और बेटी को आशीर्वाद दिया.
Photo: Instagram @parineetichopra
रीना ने लिखा- इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती. आप सबको प्यार. भगवान हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाए रखें. खुश रहो और हमेशा ब्लेस्ड रहो.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति और राघव की शादी 2023 में हुई थी. अब शादी के 2 साल बाद ये पावर कपल पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है.
Photo: Instagram @parineetichopra