ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने शो सिटाडेल को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये शो सुपरहिट साबित हुआ है.
प्रियंका की महंगी रिंग
सीरीज के अलावा प्रियंका जबरदस्त फोटोशूट भी करवा रही हैं. इनमें उन्हें बेहद महंगी ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है.
प्रियंका ने अपने नए फोटोशूट में एक खूबसूरत गोल्ड रिंग पहनी थी. ये रिंग बुल्गारी ब्रांड की है.
बुल्गारी की येलो गोल्ड में बनी ये B.Zero1 Ring 18 कैरेट की है. इसमें डायमंड्स लगे हुए हैं.
इस रिंग की कीमत की बात करें तो ये 7 लाख 46 हजार रुपये की है. इतनी कीमत में आम इंसान एक कार खरीद सकते हैं.
वैसे इस फोटोशूट में प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त लग रही हैं. व्हाइट ड्रेस पहने वो झूला झूलती भी नजर आईं.
प्रियंका ने इससे पहले चोटिल हालत में वीडियो शेयर की थी. ये वीडियो उनके शो 'सिटाडेल' के सेट्स का था.
प्रियंका का ये शो हिट साबित हुआ. अब इसका सेकंड सीजन भी आएगा. शो में एक्ट्रेस के हीरो रिचर्ड मैडेन हैं. अवेंजर्स की डायरेक्टर जोड़ी ने इसे बनाया है.