21 Mar 2024
Credit: Instagram
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. प्रियंका के साथ उनकी बेटी मालती और पति निक जोनस भी आए हैं.
बुधवार को एक्ट्रेस भारी सुरक्षा के बीच बेटी, पति और मां के साथ अयोध्या राम लला के दर्शन करने पहुंचीं.
एक ओर जहां प्रियंका ने पीली साड़ी में राम लला की आराधना की. वहीं निक फ्लोरल कुर्ता पायजामा में दिखे.
प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अयोध्या मंदिर की तस्वीरें भी शेयर करते हुए कैप्शन में जय सिया राम लिखा.
प्रियंका के साथ निक जोनस और मधु चोपड़ा ने भी आराम से मंदिर में पूजा की. पंडित जी ने पूरी फैमिली को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया.
अयोध्या नगरी में प्रियंका ने छोटी सी मालती से कहा कि बोलो अयोध्या, इसके बाद वो क्यूट सी आवाज में अयोध्या कहती है. प्रियंका की नन्ही परी का ये रिएक्शन हर ओर छाया हुआ है.
मालती की क्यूटनेस पर फैंस प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मालती कितनी क्यूट है. दूसरे ने लिखा- नन्ही सी जान में प्रियंका के देसी संस्कार दिख रहे हैं.
वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि विदेश में रहकर भी छोटी सी बच्ची हिंदी बोल रही है कमाल है. वहीं कुछ लोगों ने मालती पर प्यार लुटाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाये.