एक्ट्रेस भूमिका चावला ने खुलासा किया है कि उन्हें शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' और संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से रिप्लेस कर दिया गया था.
भूमिका ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने दोनों फिल्मों को साइन कर दिया था. लेकिन बाद में उन्हें नहीं लिया गया. इस बात का उन्हें बुरा लगा था.
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसा हुआ है. कटरीना कैफ को अनुराग कश्यप की फिल्म 'साया' से रिप्लेस कर दिया गया था. एक शॉट के बाद एक्ट्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया गया. उन्हें लगा था उनका करियर खत्म हो गया है.
करीना कपूर को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रिप्लेस किया था. फिल्म 'देवदास' के लिए बेबो ने लुक टेस्ट दिया था. इसके बाद भंसाली ने उन्हें बिना बताए बदल दिया. इससे वो नाराज हुई थीं और उन्होंने कसम खाई थी कि डायरेक्टर संग कभी काम नहीं करेंगी.
कृति सेनन ने भी रिजेक्शन झेला है. फिल्मों में रिप्लेस होने को लेकर उन्होंने बात की थी और बताया था कि हर ऑडिशन के बाद उनका रोल किसी स्टार किड या बड़े सितारे को चला जाता था, जिससे वो परेशान थीं.
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को भी फिल्मों को रिप्लेस किया जा चुका है. अपनी किताब में प्रियंका ने बताया था कि दो फिल्मों से उन्हें बिना बताए बाहर कर दिया गया था. एक के बारे में अपने को-स्टार से पता चला, तो दूसरे के बारे में अखबार से.
तापसी पन्नू ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक फिल्म से इसलिए रिप्लेस कर दिया गया था, क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो फिल्म का हिस्सा बनें. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि फिल्म पति, पत्नी और वो से भी उन्हें रिप्लेस किया गया था.
एक्ट्रेस शेफाली शाह ने बताया था कि उन्हें एक फिल्म से बिना बताए निकालकर उनकी जगह एक बड़े स्टार को रख लिया गया था. उन्होंने कहा था कि इससे उन्हें बुरा लगा था. कम से कम डायरेक्टर को उन्हें ये बात बता देनी चाहिए थी.