फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा की पर्सनल लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. अटकलें हैं वे 13 मई को सगाई करने वाली हैं.
बहन के लिए देश लौटेंगी प्रियंका
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा के सगाई करने की चर्चा है. आजकल दोनों अक्सर साथ दिखते हैं.
13 मई को दिल्ली में सगाई का फंक्शन होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका अपनी कजिन की सगाई का हिस्सा बनेंगी.
सूत्र बताते हैं प्रियंका 13 मई की सुबह सीधा दिल्ली पहुंचेंगी. उनका ये दो दिनों का ट्रिप होगा.
काम को साइड रख वे बहन की खुशियों में शामिल होने इंडिया आएंगी. इन दिनों वे फिल्म प्रमोशंस में बिजी हैं.
प्रियंका के साथ निक जोनस और बेटी मालती होंगे या नहीं, इसे लेकर डिटेल नहीं है. मालती का आना फैमिली के लिए सरप्राइज हो सकता है.
गेस्ट लिस्ट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का नाम शामिल है. परिणीति सगाई में मनीष का डिजाइनर लहंगा पहनने वाली हैं.
सूत्र बताते हैं परिणीति सगाई को सीक्रेट रखने की कोशिश नहीं कर रही हैं. लेकिन हां इस जश्न को वे अपने करीबियों संग सेलिब्रेट करना चाहती हैं.
सगाई पंजाबी स्टाइल में होगी. फुल नाच, गाना और धूम धड़ाका होगा. एंगेजमेंट की थीम पेस्टल होगी.
13 मई को मेन इवेंट से एक दिन पहले सभी गेस्टस के दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. परिणीति का मुंबई वाला घर भी सजाया गया है.
अभी ये तय नहीं हुआ कि सगाई के बाद परिणीति और राघव मीडिया के सामने आएंगे या नहीं. दोनों कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहनेंगे.