प्रियंका से लेकर अमिताभ बच्चन, इन सेलेब्स को है अस्थमा, बीमारी को लेकर फैलाई जागरुकता 

06 May 2025

Credit: Instagram

दुनिया में अस्थमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हवा में बढ़ते प्रदूषण के चलते ये बीमारी बड़े-बूढ़ों से लेकर छोटे बच्चों में तेजी से फैल रही है.

अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी

दुनिया के कुछ बड़े सितारे ऐसे हैं जो अस्थमा नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. आज 6 मई यानी 'वर्ल्ड अस्थमा डे' है, तो चलिए इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि वो कौनसे सेलिब्रिटी हैं जिन्हें अस्थमा की बीमारी है.

Credit:  Instagram/@davidbeckham

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जब 5 साल की थीं, तभी से अस्थमा से पीड़ित थीं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी बीमारी पर बात की है. वो अस्थमा के बारे में भी लगातार सोशल मीडिया पर जागरुकता फैलाती रहती हैं.

'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन आज भले ही 82 साल के हैं, लेकिन उनका लगातार काम करने का जज्बा कमाल का है. मगर इस सबके अलावा वो अपनी बीमारियों से परेशान रहते हैं. बिग बी को भी अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी है.

साउथ के बाद, बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने साल 2021 में खुद अपने अस्थमा से पीड़ित होने पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब वो 5 साल की थीं, तभी से उन्हें अस्थमा की बीमारी है.

फुटबॉल की दुनिया के जाने-माने नाम डेविड बेखम भी अस्थमा के मरीज हैं. साल 2009 में उन्हें जब पहली बार सांसों वाला इनहेलर लेता देखा गया, तब उनके अस्थमा से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी.

Credit:  Instagram/@davidbeckham

अमेरिकन रैपर एमिनेम अपने फैंस में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन वो भी अस्थमा से पीड़ित हैं. उन्हें बचपन से ही ये बीमारी है जिसका जिक्र उनकी मां ने एक किताब में किया था जो उनके फैंस के लिए एक शॉक की तरह था.

Credit: Getty Images