आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु, सास डिनीस और बेटी मालती मैरी के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
मदर्स डे पर इमोशनल हुईं प्रियंका
प्रियंका ने अपनी मां, सास और बेटी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ वो लिखती हैं, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे एक मां का प्यार पता है.'
आगे उन्होंने लिखा, 'मेरी मां सबसे ताकतवर महिला हैं, जिन्हें मैं जानती हूं. और उनकी मां भी थी. शुक्रिया मां, आप मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरी मां हो.'
उन्होंने सास के लिए लिखा, 'एक बेमिसाल बेटे की परवरिश करने का शुक्रिया डिनीस. आपने हमारे परिवार को ढेर सारा प्यार दिया है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.'
बेटी के लिए प्रियंका ने लिखा, 'आई लव यू मालती मैरी. मुझे एक मां बनाने के लिए शुक्रिया. ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान हैं कि तुमने मुझे चुना.'
अपने इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया की सभी मांओं को सुपरहीरो बताया है. साथ ही उनका आभार भी जताया.
शनिवार को प्रियंका चोपड़ा को दिल्ली में देखा गया था. वो अपनी कजिन परिणीति चोपड़ा की सगाई में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं.
परिणीति ने 'आप' नेता राघव चड्ढा से सगाई की है. सेरेमनी में प्रियंका अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा संग पहुंची थीं.
सगाई के लिए प्रियंका ने खूबसूरत नियॉन ग्रीन साड़ी को चुना था. उनके लुक की खूब तारीफ हुई.