बहन मनारा से प्रियंका ने नहीं छीनी लाइमलाइट, पार्टी में अकेले पोज करने पर बोलीं- बस करो

30 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

बिग बॉस 17 में नजर आईं मनारा चोपड़ा ने 29 मार्च को अपना 33वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा भी उन्हें साथ दिखीं.

मनारा की पार्टी में प्रियंका

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में अपने परिवार संग वक्त बिता रही हैं. ऐसे में उन्होंने बहन मनारा के स्पेशल डे को और खास बनाया.

मनारा की बर्थडे पार्टी में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं. यहां उन्होंने बहन और पति के साथ पैपराजी को ढेरों पोज दिए.

प्रियंका चोपड़ा बड़ी स्टार हैं ये बात जगजाहिर है. ऐसे में पैपराजी ने उनकी सोलो फोटोज लेने की जिद्द की तो उन्होंने साफ मना कर दिया.

ये शाम मनारा चोपड़ा के नाम थी. ऐसे में प्रियंका बहन से लाइमलाइट नहीं छीनना चाहती थीं. पैपराजी के बार-बार फोटो के लिए कहने पर प्रियंका ने कहा, 'बस कीजिए'.

बर्थडे पार्टी में प्रियंका ने मनारा को केक भी खिलाया. एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा भी यहां मौजूद थीं. बहन और जीजा जी के पार्टी में आने से मनारा की खुशी का ठिकाना नहीं था.

बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा के खेल को पसंद किया गया था. तब भी बहन प्रियंका उन्हें सपोर्ट करती दिखी थीं. शो के विनर मुनव्वर फारूकी बने थे.