5 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में धूम मचा रही हैं. प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी होने वाली है. ऐसे में एक्ट्रेस परिवार संग शादी की रस्में निभाने में लगी हैं.
प्रियंका चोपड़ा के घर शादी की रस्मों और जश्न की शुरुआत हो चुकी है. एक्ट्रेस परिवार संग 4 फरवरी को दुल्हन नीलम उपाध्याय के घर मेहंदी लेकर पहुंचीं थीं.
प्रियंका को मंगलवार के दिन रिश्तेदातों के साथ शगुन लेकर दुल्हन के घर जाते देखा गया था. अब एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा कर दिया है कि चोपड़ा परिवार दुल्हन के घर मेहंदी लेकर गया था.
मधु चोपड़ा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बहना और भाभियां सजन की मेहंदी लेकर गई हैं.' इस फोटो में रिश्तेदारों के बीच सलवार-सूट पहने प्रियंका को भी देखा जा सकता है. उनकी बेटी मालती भी साथ है.
दुल्हन नीलम उपध्याय के घर जाते हुए प्रियंका की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वो बेटी मालती को पैपराजी के कैमरा के फ्लैश से बचाती दिख रही हैं.
वीडियो में नन्ही मालती प्रियंका के साथ कार में बैठी हैं. एक्ट्रेस अपनी बच्ची को कैमरा के चौंधियाने वाले फ्लैश से बचा रही हैं और फोटोग्राफर्स से एंगल से फोटो लेने को कह रही हैं.
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर प्रियंका और उनका परिवार काफी खुश हैं. सभी शादी के लिए डांस रिहर्सल में लगे हुए हैं. हालांकि वेडिंग डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है.