दो चोटी, डीप नेक गाउन में प्रियंका का सिजलिंग लुक, यूजर्स बोले- यकीन नहीं होता ये 40 की हैं

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. शुक्रवार को उन्हें बुल्गारी ब्रांड के एक इवेंट में देखा गया था.

प्रियंका का सिजलिंग लुक

प्रियंका, बुल्गारी की ब्रांड एम्बेसडर हैं. शुक्रवार को रोम में कंपनी ने अपने होटल का उद्घाटन किया. प्रियंका स्टाइलिश अंदाज में वहां पहुंची थीं.

इस खास मौके के लिए प्रियंका चोपड़ा ने Giambattista Valli Haute Couture N20 गाउन पहना था.

खूबसूरत व्हाइट गाउन के साथ प्रियंका ने लाइट मेकअप किया था. बालों को उन्होंने दो चोटी में बांधा था. उनका ये स्टाइल बेहद प्यारा था.

व्हाइट गाउन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने बड़े से पेंडेंट वाला एमराल्ड नेकलेस पहना था. हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया.

प्रियंका चोपड़ा का लुक सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. एक्ट्रेस की तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा प्रियंका 40 साल की हैं. कुछ ने पूछा कि क्या उनकी उम्र नहीं बढ़ती. कई को प्रियंका का हेयरस्टाइल पसंद आ रहा है.

एक यूजर ने लिखा, 'इनकी उम्र ही नहीं बढ़ती. मैंने इन्हें ऐतराज में देखा था, 20 साल पहले भी ये ऐसी थीं.' दूसरे ने लिखा, 'उनके बालों का स्टाइल कितना सुंदर लग रहा है.'

कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रियंका की सुंदरता की तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. सच में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं.