प्रियंका चोपड़ा की गोद में चहकती दिखी बेटी मालती, पैप्स से की चिटचैट, बुलवाया नमस्ते

14 MAR 2024

Credit: Yogen Shah

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का चार्म ही अलग है. वो जैसे ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अपनी स्माइल से लोगों को दिल जीत लिया. 

बेटी संग प्रियंका

प्रियंका भारत आने वाली थीं, ये तो हम आपको बता ही चुके थे. लेकिन अब आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. 

प्रियंका भारत आने वाली थीं, ये तो हम आपको बता ही चुके थे. लेकिन अब आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. 

प्रियंका बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को गोद को लिए हुए दिखीं. मां-बेटी का दमकता चेहरा देखते बन रहा था. 

प्रियंका ने ब्लैक ट्रेंडी टैंक टॉप के साथ लूज पैंट्स मैच की थी. इस कैजुअल लुक को उन्होंने बेज हैट के साथ कम्प्लीट किया था. 

वहीं गोद में खेलती मालती मैरी ग्रीन व्हाइट चेक टॉप और बॉटम में दिखीं. मालती बेहद क्यूट लग रही थीं. 

दोनों मां-बेटी ने पैपराजी को खूब पोज दिए और चिटचैट की. इतना ही नहीं प्रियंका ने पैप्स को नमस्ते किया और बेटी से भी करने को भी कहा. 

वीडियो देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. जमकर प्रियंका की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

बता दें प्रियंका भारत में एक इवेंट में शामिल होने के लिए आई हैं. साथ ही वो बहन मीरा चोपड़ा से भी मुलाकात कर सकती हैं.

कुछ दिन पहले प्रियंका के पति पॉप सिंगर निक जोनस भी अपने भाईयों के साथ भारत आए थे. यहां उन्होंने स्पेशल कॉन्सर्ट किया था.