17 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हैदराबाद में हैं. 16 जनवरी की शाम एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट पर देख सभी के होश उड़ गए.
बीते कई दिनों से लॉस एंजेलिस में लगी आग को लेकर प्रियंका चोपड़ा चिंता जाहिर कर रही थीं. इस बीच अब उनका यूं अचानक भारत आना अफवाहों को हवा दे रहा है.
प्रियंका चोपड़ा को 16 जनवरी की शाम टाइट सिक्योरिटी के बीच हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्ट्रेस ने ब्राउन आउटफिट के साथ कैप और चश्मा पहना हुआ था.
खबरों की मानें तो हैदराबाद में अपनी नई भारतीय फिल्म का ऐलान कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजमौली उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने वाले हैं.
राजमौली की इस नई फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स और प्रियंका के रोल को अभी छुपाकर रखा जा रहा है.
अगर ये अफवाहें सच होती हैं तो प्रियंका की भारतीय सिनेमा के साथ-साथ तेलुगू सिनेमा में भी वापसी होगी. 23 साल पहले प्रियंका ने साल 2002 में फिल्म 'अपुरूपम' में काम किया था.
प्रियंका चोपड़ा की पिछली इंडियन फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' थी, जिसमें उनके साथ आदर्श गौरव और राजकुमार राव थे. रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रियंका ने हिंट दिया था कि वो जल्द एक इंडियन फिल्म साइन करेंगी.
प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'द ब्लफ', 'हेड ऑफ स्टेट' और 'सिटाडेल 2' में देखा जाएगा. इसके अलावा वो जोनस ब्रदर्स संग भी एक फिल्म कर रही हैं.