ईशा अंबानी की होली पार्टी में पहुंचकर सेलेब्स ने क्या किया? देखें इनसाइड वीडियो

17 Mar 2024

Credit: Instagram

15 मार्च को एंटीलिया में एक अनोखी रोमन होली पार्टी की मेजबानी की गई. ये होली पार्टी ईशा अंबानी और बुल्गारी के सीईओ जीन क्रिस्टोफ बाबिन की तरफ से आयोजित हुई थी.

गपशप में बिजी हुईं प्रियंका

ईशा अंबानी की लैविश होली पार्टी में शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना और अथिया शेट्टी समेत कलाकारों ने शिरकत की.

अंबानी की पार्टी में प्रियंका अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबका ध्यान खींचती दिखीं. अब पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज-वीडियोज सामने आए हैं.

जिसमें प्रियंका को ईशा अंबानी संग गपशप करते देखा जा सकता है. वहीं अथिया शेट्टी फूड एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इधर आयुष्मान टेबल पर बैठकर किसी सोच में डूबे दिख रहे हैं.

ये तो बात हुई सेलेब्स की. अंबानी जब भी कोई पार्टी होस्ट करते हैं. उसकी सजावट से लेकर फूड मेन्यू तक सबकुछ खास होता है. इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिला. 

रोमन-थीम वाले होली पार्टी की सजावट के लिए यूनीक झूमर, फूल और लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था. अंदर का नजारा बता रहा है कि पार्टी में पहुंचकर वहां से आने का मन नहीं होगा.

 कुछ फैन पेज पर होली पार्टी का मेन्यू भी शेयर किया गया था. पार्टी में आये मेहमानों के लिए  भव्य थाली में कई भारतीय डिशेज और फ्यूजन फूड शामिल था. 

अंबानी की शाही पार्टी में मेहमानों को चांदी के बर्तन में खाना परोसा गया था.

खाने में बुर्राटा, खुबानी और आलू से भरे समोसे, पापड़ की कढ़ी  और पाइन नट कोफ्ता जैसी कई अन्य कई चीजें शामिल थीं.