'चोपड़ा परिवार' में बजेगी शहनाई, मन्नारा का हुआ रिश्ता पक्का? बोलीं- कब-किससे...

12 Mar 2025

Credit: Mannara Chopra

कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में मन्नारा चोपड़ा नजर आ रही हैं. इनकी मजेदार बातें, दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही हैं. 

मन्नारा का रिश्ता पक्का?

मन्नारा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैप्स को बता रही हैं कि आज सेट पर उनका रिश्ता पक्का होने वाला है. 

मन्नारा ने कहा- आज मेरा रिश्ता होने वाला है. शादी कब है, किससे है ये सभी कुछ आप लोगों को जल्दी पता लग जाएगा. मैं बहुत खुश हूं.

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ के बाद अब मन्नारा चोपड़ा की शादी का नंबर है. लेकिन फैन्स ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि आखिर वो किससे शादी कर रही हैं. 

बता दें कि मन्नारा, रियलिटी शो में काफी नजर आ रही हैं. हालांकि, साउथ फिल्में इन्होंने की है, हिंदी फिल्म अबतक ये नहीं कर पाई हैं. 

मन्नारा चाहती हैं कि वो ओटीटी या फिर फिल्मों में कदम रखें. फैन्स भी इन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. मन्नारा चाहती हैं कि वो कोई चुलबुला किरदार करें जो उनकी पर्सनैलिटी को सूट करता हो.