पिछले दिनों खबरें आई थीं कि प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर शादी के 4 साल बाद पति जो जोनस संग अलग हो रही हैं.
तलाक ले रहे प्रियंका के जेठ-जेठानी
अब इस खबर पर सोफी ने खुद मुहर लगा दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है.
सोफी ने लिखा है- मेरे और जो जोनस की ओर से मैं यह स्टेटमेंट जारी कर रही हूं.
"शादी के चार शानदार साल बाद हम दोनों से ही आपसी सहमति से तय किया है कि हम अलग हो रहे हैं."
"हम दोनों ही इस शादी को खत्म कर रहे हैं. खबरों में कई चीजें चल रही हैं कि आखिर हम दोनों क्यों अलग हुए, पर मैं आपको बता दूं कि ये हमारा आपसी मामला है."
"हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. मैं आप सभी से उम्मीद करती हूं कि हमारी प्राइवेसी में दख्लअंदाजी न करें."
"हम दोनों और हमारे बच्चों के लिए यही अच्छा रहेगा कि लोग हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें."
बता दें कि रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि सोफी और जो के बीच पिछले छह महीनों से दिक्कतें चल रही थीं.
कुछ हफ्तों से दोनों ही अपनी वेडिंग रिंग भी नहीं पहन रहे थे. पर इन खबरों पर विराम लगाते हुए सोफी ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले वेडिंग रिंग के साथ एक तस्वीर डाली थी. पर अब तो साफ हो गया है कि दोनों अलग हो रहे हैं.