joe Jonas and Sophie Turner 1

प्र‍ियंका चोपड़ा की जेठानी का टूटा घर, शादी के 4 साल बाद अलग हुए सोफी- जो जोनस

AT SVG latest 1

6  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

joe Jonas and Sophie Turner 16

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर शादी के 4 साल बाद पति जो जोनस संग अलग हो रही हैं.

तलाक ले रहे प्रियंका के जेठ-जेठानी

joe Jonas and Sophie Turner 15

अब इस खबर पर सोफी ने खुद मुहर लगा दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है. 

joe Jonas and Sophie Turner 9

सोफी ने लिखा है- मेरे और जो जोनस की ओर से मैं यह स्टेटमेंट जारी कर रही हूं. 

WhatsApp Image 2023 09 06 at 5.58.47 PM

"शादी के चार शानदार साल बाद हम दोनों से ही आपसी सहमति से तय किया है कि हम अलग हो रहे हैं."

joe Jonas and Sophie Turner 6

"हम दोनों ही इस शादी को खत्म कर रहे हैं. खबरों में कई चीजें चल रही हैं कि आखिर हम दोनों क्यों अलग हुए, पर मैं आपको बता दूं कि ये हमारा आपसी मामला है."

joe Jonas and Sophie Turner 17

"हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. मैं आप सभी से उम्मीद करती हूं कि हमारी प्राइवेसी में दख्लअंदाजी न करें."

joe Jonas and Sophie Turner 11

"हम दोनों और हमारे बच्चों के लिए यही अच्छा रहेगा कि लोग हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें."

joe Jonas and Sophie Turner 8

बता दें कि रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि सोफी और जो के बीच पिछले छह महीनों से दिक्कतें चल रही थीं. 

joe Jonas and Sophie Turner 11

कुछ हफ्तों से दोनों ही अपनी वेडिंग रिंग भी नहीं पहन रहे थे. पर इन खबरों पर विराम लगाते हुए सोफी ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले वेडिंग रिंग के साथ एक तस्वीर डाली थी. पर अब तो साफ हो गया है कि दोनों अलग हो रहे हैं.