सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा ने लाइमलाइट लूट ली. शानदार एक्टिंग के साथ उन्होंने एक्शन सीक्वेंस भी उम्दा किए.
प्रियंका को ये क्या हुआ?
लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस ने स्टंट करते हुए कितनी मुश्किलें झेली. सीन में परफेक्शन के लिए प्रियंका ने खून, पसीना और आंसू बहाया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सिटाडेल का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें प्रियंका अपने स्टंट सीन्स खुद करते हुए दिख रही हैं.
उन्होंने पोस्ट में स्टंट कॉर्डिनेटर्स का शुक्रिया अदा किया. जिन्होंने प्रियंका के खतरनाक स्टंट को सेफ और आसान बनाया.
एक्ट्रेस वीडियो में जख्मी नजर आ रही हैं. स्टंट करते हुए उनके नाक, मुंह, सिर से खून निकला है.
प्रियंका को इस हाल में देख एक बार को फैंस परेशान हो जाएंगे. लेकिन डरने की जरूरत नहीं, ये खून असली नहीं है.
प्रियंका ने जिन एक्शन सीक्वेंस के लिए इतनी मेहनत की. उसकी अब लोगों ने जमकर तारीफ की है. मतलब उनकी मेहनत रंग लाई.
प्रियंका वर्कफ्रंट पर लगातार अपने काम से फैंस और क्रिटिक्स को इंप्रेस कर रही हैं. इस वीक सिटाडेल का फिनाले एपिसोड आएगा.