29 March 2023 PC: Instagram

'सांवली रंगत को मेकअप से दिखाया गोरा',  हुआ भेदभाव, प्रियंका ने खोली इंडस्ट्री की पोल

प्रियंका का शॉकिंग खुलासा

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने जब से बॉलीवुड की डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं, तभी से वो चर्चा में बनी हुई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Dax Shepherd संग पोडकास्ट में प्रियंका ने इसके अलावा भी इंडस्ट्री को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं, जिन्होंने सनसनी मचा दी है. 

Pic Credit: Getty Images

प्रियंका ने बताया कि डस्की स्किन टोन होने की वजह से कई फिल्मों में उनकी रंगत को गोरा दिखाया गया. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने फिल्मों में ज्वाइन किया था, तब मुझे सांवली माना जाता था. मेरा नाम डस्की एक्ट्रेस लिखा जाता था. तब मेरा रिएक्शन होता था- ये डस्की क्या है?

Pic Credit: Getty Images

'मैंने फेयरनेस क्रीम के लिए कमर्शियल किए हैं. एक ब्यूटी ब्रांड एक्ट्रेस के करियर का बड़ा हिस्सा होता है. तब सभी ब्यूटी ब्रांड्स वही क्रीम्स बेच रहे थे.'

Pic Credit: Getty Images

साल 2000 में प्रियंका ने एक कमर्शियल शूट किया था. इस बारे में उन्होंने बताया कि उसमें वो एक सांवली रंगत वाली लड़की बनी थीं, जो फूल बेचती थी, लेकिन उसे लड़का रिजेक्ट कर देता था.

Pic Credit: Getty Images

'इसके बाद जब गोरे होने की क्रीम यूज की तो तब जॉब भी मिल गई, लड़का भी मिल गया और सभी सपने पूरे भी हो गए.' 

Pic Credit: Getty Images

प्रियंका ने बताया कि कई फिल्मों में उनकी रंगत को गोरा दिखाया गया. एक्ट्रेस ने कहा- पहले मेकअप किया जाता था और फिर बहुत ज्यादा लाइट यूज होती थी. 

Pic Credit: Getty Images

मैंने जब फिल्मों में एंट्री की थी उस वक्त ऐसा था कि अगर आप गोरे हैं, तो कुछ ना कुछ सक्सेस या कास्टिंग की गारंटी होती थी. 

Pic Credit: Getty Images