मामा सिद्धार्थ की शादी पर नन्ही मालती ने लगवाई मेहंदी, प्रियंका ने दिखाई झलक

6 Feb 2025

Credit: Priyanka Chopra

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी कर रहे हैं. गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय के साथ 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. 

मालती के हाथ पर लगी मेहंदी

ऐसे में प्रियंका, इंडिया आई हुई हैं. 5 फरवरी को चोपड़ा परिवार में मेहंदी फंक्शन था, जिसे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

नन्ही बेटी मालती मैरी के हाथों पर भी मामा जी की शादी में मेहंदी लगी है. फैन्स का इन फोटोज को देखकर कहना है कि मालती ने तो लाइमलाइट लूट ली. मां प्रियंका को भी इन्होंने फेल कर दिया.

एक फोटो में प्रियंका की गोद में मालती हैं और पास बैठे मामा जी उसपर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. एक और फोटो में प्रियंका दिखा रही हैं कि आखिर मालती को मेहंदी कितनी पसंद है.

मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए प्रियंका डांस करती दिख रही हैं. पास में मन्नारा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं जो मिमी दीदी (प्रियंका का निक नेम) दीदी के साथ थिरक रही हैं. 

बता दें कि निक जोनस, सिद्धार्थ की शादी अटेंड करने के लिए इंडिया आ चुके हैं. फैन्स एक्साइटेड हैं, प्रियंका के वेडिंग आउटफिट को देखने के लिए.