4 जुलाई 2025
फोटो सोर्स: @priyankachopra/इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने फिल्म की BTS वीडियो शेयर की.
पिक्चर में प्रियंका को दमदार एक्शन अवतार में देखा गया है. वो दरवाजे तोड़तीं, गुंडों से लड़तीं, गोलियां बरसाती और रिस्की सिचुएशन में फंसती नजर आ रही हैं. ऐसे में प्रियंका का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है.
BTS वीडियो में प्रियंका को शूटिंग करने के साथ-साथ अपनी बॉडी डबल संग डांडिया खेलते और मस्ती करते भी देखा जा सकता है. उनकी स्टंट कोऑर्डिनेटर उन्हें सीन समझाती भी दिख रही हैं.
फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा ने इद्रिस एल्बाऔर जॉन सीना के साथ काम किया है. दोनों ही हॉलीवुड के हैंडसम हंक और बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.
इद्रिस एल्बा और जॉन सीन के साथ प्रियंका का एक एक्शन सीन भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस इद्रिस को Kiss करती दिख रही हैं. वहीं जॉन पैनिक कर रहे हैं.
इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में प्रियंका ने 'हेड्स ऑफ स्टेट' के डायरेक्टर की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि इस कहानी में उनके किरदार को अहमियत दी गई है, जो उन्हें पसंद आया.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. भारतीय फैंस को देसी गर्ल पर गर्व हो रहा है. ऐसे में प्रियंका को यूजर्स ने क्वीन बताया है.