प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पर जो भी तस्वीर शेयर करती हैं उसे वायरल होते देर नहीं लगती.
प्रियंका का फैशन सेंस इंडस्ट्री में टॉप क्लास माना जाता है. उनका हर आउटफिट देखने लायक होता है.
हाल ही में प्रियंका ने बिकिनी पहने हॉट तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रियंका का हर सिजलिंग लुक फैंस का दिल जीत लेता है.
प्रियंका अपने लेटेस्ट पोस्ट में बिकिनी पहने पूल में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
बिकिनी लुक में प्रियंका ने दो सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं.
प्रियंका ने अपनी इन दो फोटोज को कैप्शन दिया है- इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी.
डार्क शेड की लिपस्टिक और ग्लोइंग मेकअप के साथ सनग्लासेज लगाए प्रियंका गॉर्जियस लग रही हैं.
अपनी वाइफ की ये तस्वीर देख निक जोनस फिर एक बार अपना दिल हार बैठे हैं.
निक ने तस्वीरों पर कमेंट किया- Damn 🔥.
फैंस प्रियंका को Desi girllllll🔥😍, Perfect💋, Goddess 🔥🔥🔥🔥🔥🔥बोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.