साल 2022 का मर्दस डे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए काफी खास साबित हुआ.
हाल ही में मां बनीं प्रियंका ने मर्दस डे वाले दिन पहली बार अपनी बेटी को गले लगाया.
अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई.
100 दिन के सब्र के बाद आज प्रियंका और निक ने चैन की सांस ली है, करीबन 100 दिन ICU में रहने के बाद बेटी घर आई है.
तस्वीर शेयर कर प्रियंका ने डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ का धन्यवाद भी किया.
तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही है.
Credit: Priyanka Chopra Instagram Accountवहीं पापा बने निक ने अपने नन्हीं लाड़ली का हाथ पकड़ा हुआ है.
पोस्ट में प्रियंका ने लिखा- हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी बच्ची आखिरकार घर आ गई है.
प्रियंका ने आगे लिखा-अगला अध्याय अब शुरू होने जा रहा है. मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं.