पहलगाम हमले पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- इस ट्रेजडी से आगे बढ़ना मुश्किल

23 अप्रैल 2025 

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश से लेकर विदेशों तक को हिलाकर रख दिया है. भारत में डर और गम के साथ-साथ आक्रोश का माहौल भी है.

प्रियंका ने जताया गुस्सा

अब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का इस हमले पर रिएक्शन सामने आ गया है. वतन से दूर रह रहीं प्रियंका ने कश्मीर में हुए इस हादसे को हैवानियत भरा हमला बताया है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जो पहलगाम में हुआ वो निंदनीय है. लोग वहां छुट्टी मनाने, हनीमून पर, परिवार संग सेलिब्रेशन के लिए गए थे. वो कश्मीर की खूबसूरती एन्जॉय कर रहे थे.' 

'बहुत सारे मासूम लोगों की जिंदगी इस तूफान में उलझकर रह गई, जो कि नहीं होन चाहिए था. उनके परिजनों को उनकी आंखों के सामने मार डाला गया.'

'उन्होंने आगे लिखा, 'इस ट्रैजडी से हम आगे नहीं बढ़ सकते. इस हैवानियत भरे हमले से इंसानियत की अंतरात्मा हिल जानी चाहिए. ये हमें लंबे वक्त तक डराता रहेगा.'

प्रियंका ने अपनों को खोने वालों और डरे हुए लोगों को प्रार्थनाएं भेजी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इससे बहुत दुख हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसपर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. यूजर्स प्रियंका की बात से सहमत भी हैं.