जूलरी ब्रांड को प्रमोट कर रहीं प्रियंका, खरीदने को नहीं तैयार, बोलीं- उधार ले...

15 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं. अमेरिका से वो अपने जूलरी ब्रांड बुल्गारी की स्टोर ओपनिंग के लिए खासतौर पर भारत आई हैं. उनके साथ उनकी बेटी मालती भी दिखीं.

मुंबई में प्रियंका चोपड़ा

मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में बुल्गारी स्टोर खुला है. इसकी ओपनिंग पर प्रियंका चोपड़ा मौजूद थीं. साथ ही ब्रांड से जुड़े लोगों को भी यहां देखा गया.

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बुल्गारी की जूलरी खरीदने को लेकर बात की. वोग मैगजीन संग बातचीत में प्रियंका ने कहा कि वो अपने ब्रांड की जूलरी अफोर्ड नहीं कर सकतीं.

बातचीत के दौरान प्रियंका से पूछा गया, 'आपकी बुल्गारी जूलरी की सबसे पहली याद कौन-सी है? आपने कोई पीस खरीदा था या आपको तोहफे में मिला था?'

प्रियंका ने जवाब में हंसते हुए कहा, 'मैं तब इसे खरीद नहीं सकती थीं. मैं उधार लिया करती थीं. मुझे सिंपल सर्पेन्टी ब्रेस्लेट और रिंग्स पसंद हैं.'

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि इन दिनों वो अपनी बेटी मालती को तैयार करने में वक्त बिताती हैं. प्रियंका, मालती की फैशन स्टाइलिस्ट बन गई हैं.

प्रियंका ने कहा, 'मेरी बेटी आजकल मेरी फैशन म्यूज है. मुझे उसे तैयार करना बेहद पसंद है.  मैं रोज उठती हूं और उसके पहनने के लिए कपड़े चुनती हूं कि आज वो दिन में ये पहनेगी, रात में ये पहनेगी.'

एक्ट्रेस ने कहा ये सब वो मैं नाइट सूट  पहने हुए करती हैं. मालती को तैयार करते हुए प्रियंका खुद तैयार होना भूल जाती हैं. प्रियंका 14 मार्च को मालती संग मुंबई आई थीं.