प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फैंस को पसंद है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों एक दूसरे के बारे में पहले से जानते थे?
प्रियंका को निक ने देखा
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में लंदन में मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीता था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पति निक जोनस ने उनका ये कॉम्पिटिशन देखा था.
सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर हडसन के शो पर प्रियंका ने इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे 7 साल के निक जोनस ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनते देखा था.
प्रियंका कहती हैं, 'मेरी सास ने मुझे वो स्टोरी बताई थी. जब मैं 18 साल की हुई थी मैंने मिस वर्ल्ड पेजेंट जीता था. ये लंदन में हुआ था.'
'मैं नवंबर में जीती थी और जुलाई में 18 की हुई थी. मैं बिल्कुल बच्ची थी, मुझे कुछ नहीं पता था. मेरी सास ने कहा मुझे याद है मैंने तुम्हें जीतते देखा था.'
प्रियंका ने आगे बताया, 'सास ने कहा मुझे ये बहुत याद है क्योंकि वो नवंबर मे हुआ था. निक तब ब्रॉडवे में काम करता था. मेरे ससुर को ब्यूटी पेजेंट देखना पसंद था.'
'निक टीवी के सामने आकर बैठे थे और उन्होंने मुझे जीतते हुए देखा था. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. वो 7 साल के थे और मैं 17 की. ये 22 साल पहले की बात है.'
प्रियंका कहती हैं कि ये अजीब है लेकिन वो विश्वास करती हैं कि लोगों का साथ आना किस्मत की बात होती है. भले ही उसमें कितना भी समय लगे.'
प्रियंका और निक ने साल 2018 में उदयपुर में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है मालती, जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ है.