फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई. खास मौके पर राजनीति और सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
प्रियंका ने पहनी इतने हजार की साड़ी
छोटी बहन की खुशियों में शरीक होने प्रियंका चोपड़ा सारे काम छोड़कर लंदन से दिल्ली आईं. परिणीति की इंगेजमेंट में उन्होंने लाइम ग्रीन कलर की रफल साड़ी पहनी थी.
देसी गर्ल जैसी ही देसी अंदाज में इंगेजमेंट में शरीक हुईं सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं. लाइम ग्रीन साड़ी में वो बेहद कमाल लगीं. फैंस उन्हें देखते ही दिल हार बैठे.
प्रियंका चोपड़ा और उनके स्टाइल की इतनी तारीफ हुई, तो हमने उनके आउटफिट पर थोड़ी रिसर्च कर ली.
चलिए जानते हैं कि प्रियंका ने परिणीति की इंगेजमेंट पर जो साड़ी पहनी, उसकी कीमत क्या है.
बहन की सगाई पर उन्होंने MISHRU का लाइम ग्रीन नोएमी साड़ी सेट (Lime Green Noemi Saree Set) पहना था, जिसकी कीमत मात्र 78 हजार 700 रुपये है.
साड़ी की कीमत जानकर सरप्राइज हुए ना? वैसे इसे आर्ट कहते हैं. देसी गर्ल को पता है कि कम कीमत के कपड़ों में सबसे अलग और खास कैसे दिखते हैं.
अगर आप भी प्रियंका की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो 78 हजार 700 रुपये खर्च करके ऑनलाइन ये साड़ी ले सकती हैं.
बाकी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को सगाई की ढेर सारी बधाई.