सास-ससुर की 40वीं एनिवर्सरी पर पति संग रोमांटिक हुईं प्रियंका, 'देसी गर्ल' का लुक हुआ वायरल

16 AUG 2025

Photo: Instagram/@priyankachopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास रहा. इस दिन एक्ट्रेस ने आजादी का जश्न मनाने के साथ ही अपने सास-ससुर की 40वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की.

प्रियंका का ग्रैंड सेलिब्रेशन

Photo: Instagram/@priyankachopra

इस दिन एक्ट्रेस के देवर का बर्थडे भी था. जिसे प्रियंका और निक ने मिलकर ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया. जिसकी फोटोज एक्ट्रसे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा के सास-ससुर ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते दिखे. परिवार की ये बॉन्डिंग फैंस को काफी पंसद आ रही है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

वहीं पार्टी में प्रियंका और निक की रोमांटिक केमिस्ट्री सभी की नजरें अपनी ओर खींच रही थी. दोनों एक दूसरे को गले लगाकर पोज देते हुए दिखाई दिए.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका ने इस सेलिब्रेशन के मौके पर डार्क ग्रीन कलर का सिल्क गाउन पहना हुआ था. जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. जिस पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने सास-ससुर के लिए लंबा नोट लिखते हुए लिखा, 'आप दोनों प्यार का एक खूबसूरत उदाहरण हैं. हैप्पी एनिवर्सरी.'

Photo: Instagram/@priyankachopra

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा SS राजामौली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'SSMB29' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो महेश बाबू के साथ दिखाई देंगी.

Photo: Instagram/@priyankachopra