प्रियंका चोपड़ा ने Dax Shepherd के पॉडकास्ट में अपने बॉलीवुड करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि क्यों वो शुरुआत में निक को डेट करने से डरती थीं.
प्रियंका ने बताया कि उन्हें इस बात का बखुबी एहसास था कि निक 25 साल के हैं और उनसे लगभग 10 साल छोटे हैं. ये आसान नहीं होगा.
प्रियंका ने कहा- निक ने मुझे सोशल मीडिया पर टेक्सट किया था, तब हमारी बातचीत शुरू हुई. उस वक्त मैं ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थी. मैं 35 की थी और निक 25 का.
''मैंने एक तरह से उस बातचीत पर फुल स्टॉप लगा दिया था. एक तरह से मैं जजमेंटल हो गई थी. मैंने कहा मैं अब सेटल होना चाहती हूं. मैं मौज मस्ती कर चुकी हूं. अब और करने की कोई ख्वाहिश नहीं है.''
एक्ट्रेस ने पति के मैच्योरिटी लेवल पर बात करते हुए कहा- मैं उस वक्त लाइफ में सीरियस होना चाहती थी. मुझे इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं था कि मेरा हसबैंड एक ऐसा 70 साल का इंसान है, जो 25 साल के शरीर में अटका है.
प्रियंका और निक की बातचीत 2016 में शुरू हुई थी. निक ने ट्विटर पर एक्ट्रेस को मैसेज किया था कि- 'मेरे कुछ दोस्तों का कहना है कि हमें मिलना चाहिए.'
प्रियंका ने जवाब देने में एक दिन लगाया था. इसके बाद उन्होंने पर्सनली निक को मैसेज कर के कहा था कि आपको पर्सनल मैसेज करना चाहिए था, मेरी सोशल मीडिया टीम देखती है सारे चैट्स.
इसके बाद दोनों की मुलाकात ऑस्कर के आफ्टर पार्टी के दौरान हुई थी. फिर 2017 मेट गाला में दोनों ने एक कपल के तौर पर ऑफिशियली साथ में एंट्री ली थी.
प्रियंका ने बताया कि जब निक उनसे मिले तब वो एक ब्रेकअप से गुजर रही थीं. हमारे कई कॉमन फ्रेंड्स को लगता था कि मैं एक गलत इंसान के साथ रही हूं और मुझे निक को डेट करना चाहिए.
प्रियंका ने रिवील किया कि निक के भाई केविन जोनस ने बिल बोर्ड पर एक्ट्रेस की फोटो देखकर उनसे कहा था कि तुम्हें इससे बात करनी चाहिए. उन्हें मैं क्वांटिको में बहुत अच्छी लगी थी.