27 April 2024
फोटो- प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा कभी भी अपने शब्दों को मिक्स करके एक्स्प्रेस करना पसंद नहीं करती हैं. हमेशा सीधा और सटीक जवाब देते हुए अपनी बात रखती नजर आती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने किस तरह से रिजेक्शन को फेस किया. कई बार उनके हाथ से रोल्स गए जो वो करना चाहती थीं.
प्रियंका ने Read The Room पॉडकास्ट में कहा- मुश्किल होता है, खासकर उस जॉब में जहां आप खुद के लिए वैलिडेशन ढूंढते हैं. मैंने बहुत सारे रिजेक्शन्स झेले हैं.
"कई बार मुझे कहा गया कि मैं रोल में फिट नहीं होती. कभी फेवरेटिज्म का खेल हुआ, कभी किसी और की गर्लफ्रेंड को उन्होंने कास्ट कर लिया."
"काफी समय बाद जाकर मैंने इन चीजों को एक्सेप्ट करना शुरू किया था. और हां, ये इस तरह की वजहें देकर रिजेक्शन फेस करना रियल होता है."
"हम बहुत आसानी से कह देते हैं कि मैं उससे बेहतर हूं और कॉन्फिडेंट भी. लेकिन ये सच नहीं होता है. अगर आपको रिजेक्शन मिल रहा है तो आपको उसे मानना पड़ेगा."
"काफी समय बाद मैंने इसके साथ डील करना सीखा. बॉलीवुड में कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था. करीब डेढ़ साल तक मैंने रिजेक्शन्स ही रिजेक्शन्स झेले हैं. वो भी 18 की उम्र में."
"बॉलीवुड में मेरा शुरुआती दौर बहुत बेकार था. मैं किसी पर विश्वास नहीं कर पाती थी. कौन सी फिल्म अच्छी है, कौन सी नहीं, ये तय नहीं कर पाती थी."
"एक समय ऐसा भी आया, जब मेरी कोई फिल्म काम नहीं कर रही थी. सोचा कि कॉलेज वापस लौट जाती हूं. मुझे इंडस्ट्री ने किनारे फेंक दिया था. कोई मुझे कास्ट नहीं कर रहा था, तब मैंने ब्रेक लेना सही समझा था."