28 April, 2023 Photos: Instagram

आधी रात में उठकर बेटी की धड़कनें चेक करती थीं प्र‍ियंका, सताया उसे खोने का डर

प्रियंका का छलका दर्द

प्रियंका चोपड़ा 2022 में सरोगेसी के जरिए प्यारी सी बेटी की मां बनीं. मां बनने पर वे खुश थीं, लेकिन बेटी को लेकर परेशान भी रहीं.

प्रियंका की बेटी का जन्म प्री-मैच्योर था. इसलिए वे 100 से ज्यादा दिनों तक NICU में रही थी. इस फेज में प्रियंका को अक्सर बेटी की चिंता सताती थी.

Elle मैगजीन से बातचीत में प्रियंका ने मदरहुड और बेटी मालती के पैदा होने के बाद की जर्नी को शेयर किया था. उन्होंने खुलासा किया कैसे वो बेटी को कई बार खोने वाली थीं.

वे कहती हैं- मैं कई बार उसे (बेटी) खोने वाली थी. मैं बस उसे खुश देखना चाहती थी. वो सुपर स्माइली और खुश रहने वाली बेबी है. मेरा लक्ष्य उसे खुश देखना है. जब भी वो हंसती है, मेरा संसार रोशन हो उठता है. 

प्रियंका के मुताबिक, जब उन्हें पता चला कि मालती का जन्म तय डेट से पहले होगा तो वे टेंशन में आ गई थीं. उस वक्त निक ने उन्हें हिम्मत दी.

जिन दिनों मालती NICU में थी. तब प्रियंका और निक दोनों ने अपने शेड्यूल को इस तरह डिवाइड किया कि मालती कभी अकेली ना रहे. दोनों में से कोई एक बेटी के साथ मौजूद रहता था.

प्रियंका और निक के लिए ये समय काफी चुनौती वाला था. पैदा होने के बाद से आज तक कपल ने कभी बेटी को अकेला नहीं छोड़ा है. 

प्रियंका ने कहा उन हालातों में वे कमजोर नहीं पड़ सकती थीं. क्योंकि उन्हें अपनी बेटी को हिम्मत देनी थी. बेटी की ताकत बनना था.

100 दिनों से ज्यादा NICU में रहने के बाद जब एक्ट्रेस बेटी को घर लाईं तो कई दिनों तक टेंशन की वजह से सो नहीं पाई थीं.

एक्ट्रेस ने बताया कि अस्पताल में मालती की धड़कनों को मॉनिटर पर चेक करते रहते थे. लेकिन घर पर मॉनिटर नहीं था. वे बेटी के सीने पर कान लगाकर उसकी धड़कन सुनती थीं.

रात में हर 2 मिनट बाद उठकर बेटी की धड़कन सुनती थीं. ऐसा प्रियंका ने हफ्तों तक किया था. अब प्रियंका की एंजेल 1 साल की हो गई हैं और स्वस्थ हैं.

बीते दिनों प्रियंका बेटी मालती को लेकर इंडिया आई थीं. क्यूट मालती की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.