हॉलीवुड में आज के समय में प्रियंका चोपड़ा काफी अच्छा काम कर रही हैं.
प्रियंका उस मुकाम पर हैं जो अबतक किसी भी बॉलीवुड सेलेब ने हासिल नहीं किया है.
हालांकि, एक्ट्रेस का अपना स्ट्रगल भी रहा है. बॉलीवुड में पहचान बनाने में प्रियंका ने बहुत मेहनत की.
कई बार तो एक्ट्रेस को लोगों ने उनके सांवले रंग के कारण 'काली बिल्ली' तक बुलाया.
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसपर अपना गुस्सा जाहिर किया.
प्रियंका ने कहा कि ब्रिटिशर्स ने हमपर राज करना बंद जरूर कर दिया है, लेकिन आज भी हम शायद उनके बनाए नक्शेकदम पर चल रहे हैं.
आज भी इंडस्ट्री में और आम जनता के बीच कुछ लोग ऐसे हैं जो सावंले रंग और बॉडी को लेकर बातें बनाते हैं.
'उन लोगों ने कुछ भी कहना छोड़ा नहीं है. रंग को लेकर मजाक उड़ाते हैं.'
'पर अगर हमारी जेनरेशन इस बात को समझ जाए कि किसी की पर्सनैलिटी पर बातें नहीं बनानी, तो शायद आने वाली जेनरेशन संभल जाए.'
प्रियंका ने कहा कि मेरा रंग सांवला था, पर मैं टैलेंटेड थी. तभी आज यहां पहुंची हूं.