एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 2022 में एक बेटी की मां बनीं. सरोगेसी के जरिए उनके घर बेटी आई.
प्रियंका ने बताया था कि मेडिकल दिक्कतों की वजह से उन्हें सरोगेसी का रास्ता चुनना पड़ा था.
अब Dax Shepherd के पोडकास्ट में प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर एग्स फ्रीज कराए थे.
प्रियंका ने कहा- मैं हमेशा से जानती थीं मुझे बच्चे चाहिए. ये भी वजह थी कि मैं निक को डेट नहीं करना चाहती थी.
क्योंकि मुझे लगता था पता नहीं उन्हें 25 साल में बच्चे चाहिए होंगे या नहीं. मुझे बच्चे पसंद हैं. मैंने यूनिसेफ के बच्चों संग काम किया है.
मैं बड़ों से ज्यादा बच्चों संग समय बिताती हूं. हमारे घर में होने वाली सभी पार्टीज किड्स और पेट्स फ्रेंड्ली होती हैं.
प्रियंका ने बताया कि 30s में उन्होंने एग्स फ्रीज कराए थे. ऐसा कर उन्हें फ्रीडम फील हुई थी.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उस समय तक वे अपने मिस्टर राइट से नहीं मिली थीं. उनकी मां ने 36 की उम्र में उन्हें ये कदम उठाने को कहा था.
प्रियंका की मां पेशे से obstetrician-gynaecologist हैं. प्रियंका ने एग्स फ्रीज कराने के प्रोसेस को सपोर्ट किया है.
उन्होंंने कहा कि 35 साल के बाद प्रेग्नेंट होना मुश्किल हो जाता है. इसलिए एग्स फ्रीज कराकर महिलाएं खुद को बेस्ट गिफ्ट दे सकती हैं.